राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना: सरकार पशुपालकों को 85% दे रही है अनुदान,लाखो कमाने का अच्छा मौका

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना ( सब्सिडि, लाभ, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, पात्रता, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख ) | Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana 2022  ( official website, portal, documents, registration, eligibility criteria, list, status, Benefits, beneficiaries, helpline number, last date, how to apply, application form )

भारत के अलग-अलग राज्यों की गवर्नमेंट के द्वारा उनके राज्यों में रहने वाले किसानों की इनकम को बढ़ाने के लिए साथ ही साथ उनकी लाइफस्टाइल को सुधारने के लिए समय-समय पर तरह-तरह की योजनाएं लांच की जाती रहती है। कुछ योजनाएं तो ऐसी है जिन्हें स्टेट गवर्नमेंट और सेंट्रल गवर्नमेंट दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाता है।

राजस्थान गवर्नमेंट ने भी किसानों की खुशहाली के लिए राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना को चालू किया है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान गवर्नमेंट तकरीबन 85 परसेंट का लोन डेयरी चालू करने के लिए किसानों को देगी। इस प्रकार सिर्फ 15 परसेंट की रकम ही किसानों को अपनी तरफ से लगानी पड़ेगी। अगर आप भी राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना में अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको “राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना क्या है” और “राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना में आवेदन कैसे करें” के बारे में जानकारी होनी चाहिए.Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना | Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana 2022 

योजना का नाम:   कामधेनु डेयरी योजना 2022
राज्य:   राजस्थान
साल:   2022
लाभार्थी:  पशुपालक, कृषक
उद्देश्य:  डेयरी चालू करने हेतु लोन देना
हेल्पलाइन नंबर:   0141 – 2740613
आधिकारिक वेबसाइट: https://gopalan.rajasthan.gov.in/

 

 कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान में राज्य में चालू की गई है। गवर्नमेंट ने कामधेनु डेयरी योजना को इसलिए चालू किया है ताकि देसी गाय की हाईटेक डेयरी फार्म को बढ़ावा दिया जा सके, ताकि लोग दुग्ध उत्पादन करने के लिए प्रेरित हो, जिसकी वजह से उनकी इनकम में भी बढ़ोतरी हो तथा लोगों को रोजगार प्राप्त हो।

बता दें कि यह राजस्थान गवर्नमेंट के द्वारा ऐसे लोगों को तकरीबन 85 परसेंट का लोन दिया जाएगा जो कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत डेयरी स्टार्ट करेंगे। 85 परसेंट लोन प्राप्त होने की वजह से योजना के लाभार्थी को सिर्फ 15 परसेंट अपनी तरफ से लगाना पड़ेगा।

इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि अगर कोई व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत लोन लेकर के अपना काम चालू करता है और समय पर वह अपने द्वारा लिए गए लोन की पेमेंट करता है तो गवर्नमेंट के द्वारा 30% की सब्सिडी के साथ ही साथ उसे रिफंड भी देगी। राजस्थान राज्य में चलाई जा रही इस महत्वपूर्ण योजना का संचालन राजस्थान राज्य के पशुपालन डिपार्टमेंट के द्वारा की जा रही है।

कामधेनु डेयरी योजना का उद्देश्य

गवर्नमेंट ने इस योजना को इसी उद्देश्य के साथ चालू किया है ताकि पशु पालन करने वाले लोग पाली जाने वाली देसी गाय के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस डेयरी फार्म को स्थापित करें, जिसकी वजह से नवयुवकों, महिलाओं, किसानों और पशुपालकों को स्वरोजगार भी प्राप्त हो।

कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत हाईटेक डेयरी फार्म में प्रजनन विधि के द्वारा अधिक दूध देने वाली बढ़िया नस्ल की देसी गायों का संवर्धन किया जाएगा, जिसकी वजह से गाय के दूध की प्रोडक्शन कैपेसिटी में काफी तेजी के साथ इजाफा होगा और इस प्रकार से पशुपालन करने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, साथ ही पशुपालन करने के लिए भी लोग प्रेरित होंगे।

कामधेनु डेयरी योजना के लाभ/विशेषताएं

  • योजना में जिन लोगों का चयन होगा, उन्हें सब्सिडी पर लोन की प्राप्ति होगी।
  • कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान राज्य में चालू की गई है।
  • योजना के उद्देश्य में नागरिकों को स्वरोजगार उपलब्ध कराना शामिल है।
  • योजना की वजह से लोग पशुपालन करने के लिए प्रेरित होंगे।
  • पशुपालन सही प्रकार से होने की वजह से दूध के प्रोडक्शन में भी बढ़ोतरी होगी।
  • योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट 85 परसेंट लोन देगी। सिर्फ व्यक्ति को 15 परसेंट इन्वेस्टमेंट ही अपने पास से लगाना पड़ेगा।
  • योजना के अंतर्गत प्राप्त लोन की पेमेंट समय पर करने पर गवर्नमेंट 30 पर्सेंट की सब्सिडी भी देगी।
  • योजना के द्वारा किसानों को और पशुपालकों को पशु पालन से संबंधित जानकारी दी जाएगी और उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • योजना की वजह से देसी दूध देने वाली गायों की विलुप्त होने वाली नस्लों को संरक्षित किया जाएगा, जिससे उनकी संख्या में बढ़ोतरी होगी।
  • योजना के अंतर्गत डेयरी चालू करने से लोगों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।

कामधेनु डेयरी योजना हेतु पात्रता [Eligibility]

ऐसे किसान योजना के लिए पात्र होंगे जो पशुपालन करते हैं और जिनके पास 1 एकड़ की जमीन है।

  • आवेदक व्यक्ति को पशुपालन से संबंधित अच्छी इंफॉर्मेशन होनी चाहिए, साथ ही उसके पास पशुपालन का 3 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • व्यक्ति के पास डेयरी चलाने के लिए हरे चारे की व्यवस्था होनी चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत व्यक्ति कभी पात्र माना जाएगा जब उसकी जमीन सीमा क्षेत्र से दूर होगी।

कामधेनु डेयरी योजना हेतु दस्ताबेज [Documents]

  • राजस्थान का निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • फोन नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
  • पशुपालन से संबंधित दस्तावेज

कामधेनु डेयरी योजना में आवेदन की प्रक्रिया [Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Registration]

1: आपको नीचे एक वेबसाइट का लिंक दिया गया है। नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

विजिट वेबसाइट:https://gopalan.rajasthan.gov.in/

2: होम पेज पर चले जाने के पश्चात आपको

Programs & Schemes वाले सेक्शन में जाना है, वहां पर आपको गौशाला रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो करके आएगा, जिसमें से आपको गौशाला रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्म वाले लिंक पर क्लिक करना है और एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।

4: अब एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर जो भी जानकारी मांगी जा रही है, उसे आपको बिल्कुल सही सही करना है।

5: सभी जानकारियों को भरने के पश्चात आपको जरूरी दस्तावेज को भी अटैच कर देना है और उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को ले जा कर के अपने घर के पास में मौजूद पशुपालन डिपार्टमेंट में जमा कर देना है।

6: अब पशुपालन डिपार्टमेंट के कर्मचारी के द्वारा आपके द्वारा दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म की जांच की जाएगी। अगर आप का एप्लीकेशन फॉर्म सही से भरा हुआ है साथ ही सभी दस्तावेज भी सही है, तो आपके एप्लीकेशन फॉर्म को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा। इसके पश्चात कामधेनु डेयरी सब्सिडी के अंतर्गत आपको लोन की प्राप्ति होगी।

कामधेनु डेयरी योजना हेल्पलाइन [Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Helpline Number]

अगर आपको कामधेनु डेयरी योजना से संबंधित कोई शिकायत है या फिर आप इस योजना के बारे में कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो ईमेल आईडी पर भी संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर – (011) 2587-1187 / 2587-1107

ईमेल आईडी – rkamdhenu-aayog@gov.in

FAQ:

Q: डेयरी फार्म खोलने के लिए लोन कहाँ से मिलेगा?

ANS: कामधेनु डेयरी योजना से

Q: डेयरी लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

ANS: पशुपालन डिपार्टमेंट से संपर्क करके।

Q: कामधेनु योजना की शुरुआत कब हुई?

ANS: 2022

Q: कामधेनु डेयरी योजना कौन से राज्य में चालू की गई है?

ANS: राजस्थान

Q: कामधेनु डेयरी योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

ANS: 0141 – 2740613

Q- कामधेनु डेयरी योजना की आधारिक वैबसाइट ?

ANS: https://gopalan.rajasthan.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *