हरियाणा पुलिस हर समय सिटीजन पोर्टल (Haryana Police Har Samay Citizen Portal in Hindi) Services List Online Police Verification Process, Toll free Number, How to Register, How to check status
अब पुलिस के वेरिफिकेशन के लिए नहीं लगाने होंगे आपको पुलिस स्टेशन के चक्कर, क्योंकि हरियाणा सरकार लेकर आ रही हैं आपके लिए एक ऐसी सुविधा, जिसका फायदा आप घर बैठे ही उठा लेंगे. जी हां हरियाणा सरकार ने एक पोर्टल लांच किया हैं जिसका नाम है ‘हरियाणा पुलिस हर समय सिटीजन पोर्टल’. इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के नागरिकों को किसी ऐसी सेवा में जिसमें पुलिस के वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती हैं, और उसके लिए उन्हें पुलिस स्टेशन जाना होता हैं, तो अब वह काम घर बैठे ही हो जायेगा. इसमें आवेदक पुलिस के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन दे सकते हैं और वेरिफिकेशन प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल से जुडी और भी जानकारी के लिए आप नीचे दिए हुए बिन्दुओं पर नजर डालिए.
नाम | पुलिस हर समय सिटीजन पोर्टल |
राज्य | हरियाणा |
लांच की तारीख | फरवरी, 2020 |
लांच | हरियाणा राज्य सरकार ने |
संबंधित विभाग | पुलिस विभाग |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
हेल्पलाइन नंबर | 0172-2587900 |
टोल फ्री नंबर | 1800-180-2200 |
अधिकारिक पोर्टल | https://harsamay.gov.in/ |
हरियाणा पुलिस हर समय सिटीजन पोर्टल की विशेषताएं (Haryana Police Har Samay Citizen Portal Features)
- नागरिकों को सुविधा :- इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिकों को काफी सुविधा मिलेगी. इसके लिए उन्हें पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे.
- डिजिटल सिग्नेचर :- इस पोर्टल में पुलिस अधीक्षकों के सिग्नेचर दिए हुए है, इससे यदि किसी व्यक्ति को किसी दस्तावेज या अन्य चीजों के लिए पुलिस अधीक्षण से वेरिफिकेशन हेतु सिग्नेचर की आवश्यकता होगी, तो उसे इस पोर्टल के माध्यम से जारी हो जायेगा.
- ऑनलाइन आवेदन :- अब नागरिकों को पुलिस के वेरिफिकेशन के लिए कहीं भी नहीं जाना होगा, वे घर बैठे ही इसके लिए इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- समय सीमा :- इस पोर्टल की खास बात उसके नाम से ही समझी जा सकती हैं, जी हां इसमें दी जाने वाली सुविधा हर समय के लिए हैं. और इसके साथ ही लाभार्थी को एक निर्धारित समय सीमा के अंदर ही वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र मिल जायेगा.
- पुलिस प्रशासन एवं आम लोगों को मदद :- इस योजना के माध्यम से समय की बचत तो होगी ही होगी, साथ में ही पुलिस प्रशासन एवं आम लोगों को भी मदद मिलेगी.
- शस्त्र लाइसेंस सुविधाएँ :- इस योजना में यह सुविधा भी दी जा रही है कि यदि किसी व्यक्ति को शस्त्र लाइसेंस से संबंधित सुविधाओं के लिए पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता है, तो उसके लिए भी आवेदक इस पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- अपराधियों का डेटा अपडेट :- इस पोर्टल में अपराधियों एवं उनके द्वारा किये जाने वाले अपराध का डेटा भी समय के साथ अपडेट होता जायेगा.
हरियाणा पुलिस हर समय सिटीजन पोर्टल में नागरिक सुविधाओं की सूची (Haryana Police Har Samay Citizen Portal Citizens Amenities)
इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के नागरिकों को निम्न तरह की सेवाओं के लिए पुलिस वेरिफिकेशन की सुविधा मिल सकेंगी.
- किसी शिकायत के रजिस्ट्रेशन के लिए
- किसी प्रकार की संपत्ति खो जाने की शिकायत के लिए
- आरटीआई के लिए आवेदन
- साइबर कैफ़े के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन
- होटल रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन
- पुलिस कम्युनिटी लाइजेन ग्रुप के लिए
- सामान्य वेरिफिकेशन के लिए
- चरित्र प्रमाण के लिए
- पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए
- डोमेस्टिक वेरिफिकेशन के लिए
- टेनेंट वेरिफिकेशन के लिए
- कर्मचारी वेरिफिकेशन के लिए
- प्राइवेट सिक्यूरिटी वेरिफिकेशन के लिए
- धरना प्रदर्शन की अनुमति के लिए
- प्रोशेसन रिक्वेस्ट के लिए
- कार्यक्रम की अनुमति के लिए एवं
- धमकी की सत्यापन के लिए
हरियाणा पुलिस हर समय सिटीजन पोर्टल में आवेदन करने की प्रक्रिया (Haryana Police Har Samay Citizen Portal Application Process)
इस पोर्टल पर नागरिक कैसे आवेदन कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया को आप निम्न बिन्दुओं के आधार पर समझ सकते हैं.
- इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक harsamay.gov.in/ पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप इस पोर्टल के होम पेज में पहुँच जायेंगे जहां आपको सीधे हाथ तरफ ‘सिटीजन लॉग इन’ वाला एक ब्लॉक लिखा हुआ दिखाई देगा, वहां से आप ‘क्रिएट सिटीजन लॉग इन’ वाली बटन पर जायें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको मांगी जाने वाली कुछ जानकारी देनी होगी.
- ये जानकारी देने के पश्चात आप ‘सबमिट’ बटन को प्रेस करिये, इससे इस पोर्टल में आपके लिए एक यूनिक लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड जनरेट हो जायेगा.
- अब इससे आप इसमें लॉग इन कर किसी सेवा के लिए जिसमें पुलिस अधीक्षक का वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र आपको चाहिए होगा उसके लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं.
हरियाणा पुलिस हर समय सिटीजन पोर्टल में आवेदन के ऑनलाइन स्टेटस की जाँच (Haryana Police Har Samay Citizen Portal Online Status Check)
इस पोर्टल में आवेदक अपनी किसी सेवा के लिए आवेदन दे देते हैं तो उसके बाद वह ऑनलाइन यह भी जाँच कर सकते हैं कि पुलिस द्वारा उस पर क्या कार्यवाही की जा रही है. साथ ही यदि उसमें कुछ विलंब हो रहा हैं या उनका आवेदन कहीं रुका हुआ है तो उनकी जाँच भी ऑनलाइन ही इस पोर्टल में की जा सकती है. लेकिन आपको बता दें इसके लिए समय सीमा निर्धारित हैं.
अतः इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के रहने वाले लोगों को यह फायदा होगा कि पुलिस अधीक्षक के वेरिफिकेशन से संबंधित काफी सारी सुविधाओं का लाभ उन्हें घर बैठे ही मिल सकेगा.
अन्य पढ़े