टॉप 5 सरकारी योजनाएं - आज ही उठाएं लाभ

सरकार ने किसानों की आय दुगुनी करने के लिए यह 5 सरकारी योजनाएं शुरू की है 

यह योजनाओ में किसानों को कई प्रकार से आर्थिक सहायता दी जायगी 

यही नहीं किसानों को रियायती दर पर बीज, खाद व अन्य कृषि उपकरण सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जायगे 

1. पीएम श्रम योगी मानधन योजना

यह योजना में किसान कुछ राशि प्रीमियम भरकर अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकते हैं।

2. पीएम किसान सम्मान निधि योजना

इस योजना में साल में 6 हजार रुपए दिए जायगे जो हर चार महीने के अंतराल में 2-2 हजार की तीन किस्तों में किसान के खाते में जमा किए जायगे 

3. जनधन खाता योजना

यह योजना में आपको 5 हजार रुपए की क्रेडिट सुविधा प्रदान की जाती है। 

4. पीएम कृषि यंत्र योजना

यह योजना में किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र मुहैया कराए जायगे 

5. पीएम मानधन योजना

यह योजना में प्रीमियम लिया जाता है किसान को वृद्धावस्था में हर साल 36 हजार रुपए की राशि इस योजना में प्रदान की जाती है 

अन्य योजना जानने के लिए क्लिक करें

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow