प्रधानमंत्री किसान योजना
ऑनलाइन सुधार चालू
अब
पीएम किसान योजना
के अंतर्गत अगर रजिस्ट्रेशन में कोई गलती हो गई हो तो आप उसे
ऑनलाइन सुधार
सकते है।
. पहले आपको
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
की
आधिकारिक वेबसाइट
पर जाना होगा
. इसके बाद वेबसाइट का
होम पेज
खुल जायेगा।
. इसके बाद “
संपादित किसान विवरण
” के विकल्प पर
क्लिक
कर देना है।
. फिर आपको
आधार कार्ड नंबर
और चित्र में दिए गए
कॅप्टचा कोड
को दर्ज कर देना है।
. इसके बाद “
Search
” के बटन पर क्लिक कर देना है।
. सभी
आवेदन विवरण
आपकी स्क्रीन पर दिख जायेंगे
. “
Edit
” के विकल्प पर क्लिक करना है
. फिर आपको
चयन करना होगा
, जिसमे गलती हुई है।
. उस
नंबर को दर्ज करना
है जिस में सुधार करना है
.
आधार नंबर
की गलत जानकारी दी है या
खाता नंबर
के अलावा कोई अन्य जानकारी
गलत हो गई
है तो इसे सही कर सकते हैं
. इसके बाद आपको
U
pdate
कर देना है।
ऐसी ही लेटेस्ट योजनाओ की जानकारी के लिए क्लिक करे
click here
यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें
Arrow