प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
: सरकार किसानों को दे रही है
3000 रुपए
मासिक पेंशन
योजना के तहत
60 साल
की उम्र के बाद देश के किसानों को केंद्र सरकार हर माह
तीन हजार रुपये
की पेंशन देगी.
यह योजना का
लाभ
वो किसान उठा सकते है जिनके पास
दो एकड़
या उससे कम भूमि हो यह योजना किसान के बेहतर भविष्य के लिए है
इस योजना में
18 वर्ष
की आयु के किसान आवेदन कर सकते हैं.जिसके बाद
प्रतिमाह 55 रुपये
का प्रीमियम भरना होगा.
40 साल के किसान को इस योजना में
आवेदन
करने के बाद हर महीने
दो सौ रुपये
का निवेश करना होगा.
जब किसान की
उम्र 60 साल
की हो जाएगी तो उन्हें
प्रतिमाह पेंशन
के रूप में
तीन हजार रुपये
दिए जायगे
अगर किसी कारणवश किसान की मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी को
1500 रुपये
की मासिक पेंशन का लाभ दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
में
आवेदन
करने के लिए नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा
नहीं तो आप
वेबसाइट
पर
विजिट
कर के भी आसानी से केंद्र सरकार की योजना में
आवेदन
किया जा सकता हैं