Ladli Laxmi Yojana: बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्चा उठाएगी सरकार

यह योजना के तहत सरकार राज्य में लड़कियों की शिक्षा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करती है  

यह योजना में बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना है 

यह योजना में बेटी के जन्म के बाद उसके पहले पांच सालों तक 6-6 हजार रुपये सरकार द्वारा जमा किए जायगे 

जब बेटी कक्षा 6 में पहुचेगी तो उसे 2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देंगे 

जब वह कक्षा 9 में पोहचेगी तो 4 हजार, कक्षा 11वीं में 6 हजार, कक्षा 12वीं में 6 हजार रुपये दिए जायगे 

जब बेटी 21 वर्ष की हो जायगी तो सरकार उसको 1 लाख रुपये का अंतिम भुगतान करेगी 

लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता 

. केवल मध्य प्रदेश की बेटियां ही होना चाहिए   . माता पिता आयकरदाता नहीं होने चाहिए।

लाड़ली लक्ष्मी योजना की दस्तावेज

. जन्म प्रमाण पत्र . बैंक अकाउंट पासबुक . निवास प्रमाण पत्र . राशन कार्ड . आधार कार्ड . माता पिता का पहचान पत्र

योजना से जुड़ी सभी जानकारी जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow