. आवेदन करने वाली मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी होना चाहिए। . आवेदिका के माता पिता आयकर दाता नहीं होना चाहिए। . गोद लिया हुआ बालिका भी इस योजना का लाभ ले सकता है लेकिन गोद लेने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। . आवेदिका 18 वर्ष तक अविवाहित होना चाहिए।
. पासपोर्ट साइज फोटो . बालिका का आधार कार्ड . माता पिता का आधार कार्ड . बालिका का जन्म प्रमाण पत्र . निवास प्रमाण पत्र . बैंक अकाउंट पासबुक . राशन कार्ड . मोबाइल नंबर