लाडली लक्ष्मी योजना

इस योजना के माध्यम से बेटियों के माता पिता को आर्थिक सहायता मिलती है जिससे वे अपनी बेटी के भविष्य को उज्ज्वल बना सके।

फॉर्म कैसे भरें ?

Arrow

. आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा . आवेदन का विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प को आपको सिलेक्ट करना है। . जनसामान्य के विकल्प को चुने . आपको कुछ जानकारी पूछी जाएगी जिसे आपको चुनना है और निर्देशों को पढ़कर बॉक्स में टिक करना है। . जानकारी सुरक्षित करें के बटन को सिलेक्ट करें। . अपना समग्र आईडी 9 अंक का डालना है . आवेदन फॉर्म ओपन होगा इसमें आपको पूछे गए सभी जानकारी भरना है . सभी जानकारी भरने के बाद अंत में सबमिट कर दें

पात्रता

. आवेदन करने वाली मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी होना चाहिए। . आवेदिका के माता पिता आयकर दाता नहीं होना चाहिए। . गोद लिया हुआ बालिका भी इस योजना का लाभ ले सकता है लेकिन गोद लेने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। . आवेदिका 18 वर्ष तक अविवाहित होना चाहिए।

दस्तावेज़

. पासपोर्ट साइज फोटो . बालिका का आधार कार्ड . माता पिता का आधार कार्ड . बालिका का जन्म प्रमाण पत्र . निवास प्रमाण पत्र . बैंक अकाउंट पासबुक . राशन कार्ड . मोबाइल नंबर

 योजनाओ की जानकारी के लिए क्लिक करे

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow