कामधेनु डेयरी योजना

योजना के माध्यम से सरकार पशुपालन व्यवसाय (Animal Husbandry Business) को बढ़ावा देकर किसानों, पशुपालकों, गाय मालिकों, महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार प्रदान कर रही है

यह दुनिया भर में सबसे आकर्षक और मांग वाले व्यवसायों में से एक पशुपालन है

खेती से ज्यादा आमदनी पशुपालन का व्यवसाय से की जा सकती है अगर समझदारी से किया जाए

विशेषताएं

. दुधारू देशी गायों को समृद्ध कर उन्नत गायों की डेयरी को बढ़ावा दे सकते हैं. . यह संचालन पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department ) के माध्यम से किया जाएगा. . राज्य के किसान, पशुपालक, महिला, पुरुष और युवा सभी पात्र हैं. . देशी गायों के उच्च तकनीक वाले डेयरी फार्मों को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की है.

कामधेनु डेयरी योजना के लाभ

. पूरी राशि का सिर्फ 10% ही देना होगा अगर ऑनलाइन आवेदन करता है तो . सभी बकाया धन पर छूट प्रदान करेगी. . लाभार्थी को मात्र 15 प्रतिशत वहन करना होगा . सरकार 85 प्रतिशत ऋण देगी.

Arrow

. पशुपालन क्षेत्र में काम करने वाले नागरिक लाभान्वित हो सकते हैं. . कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाला दूध मिलने से लाभ . महिलाएं और बेरोजगार नागरिक लाभ उठा सकेंगे

महत्वपूर्ण जानकारी

. कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए. . कम से कम एक एकड़ जमीन होनी चाहिए. . बैंक के माध्यम से ऋण प्राप्त करने के बाद डेयरी प्रबंधन और गाय उत्पादों (Dairy Products) में प्रशिक्षण और मार्गदर्शन भी दिया जाएगा

Arrow

. एक ही नस्ल की 15 दुधारू गायें (Milch Cows) और 15 देशी नस्ल की गायें (Desi Cow Breed) खरीदनी होंगी . साथ ही स्थानीय निकाय के प्रतिबंधित क्षेत्र के बाहर डेयरी का संचालन किया जाएगा. . दूध का उत्पादन 10-12 लीटर प्रतिदिन होना चाहिए

दस्तावेज

. पिछले तीन वर्षों का आयकर विवरण . आधार कार्ड . आवास प्रमाण पत्र . बैंक के खाते का विवरण . डेयरी क्षेत्र में कार्य अनुभव का पत्र

योजना से जुडी सभी जानकारी जानने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow