Petrol Diesel LPG Price : कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट, गैस सिलेंडर 630 रूपये, जानिए क्या है आपके शहर का भाव

लंबे समय से पेट्रोल-डीज़ल एवं एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, ऐसे में आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब उन्हें राहत देने वाली खबर सुनने में आ रही है. जी हां सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा हालही में पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट की गई है. यहां तक कि एलपीजी गैस सिलेंडर भी अब 630 रूपये हो गया है. देश में बड़े महानगरों समेत कई शहरों में पेट्रोल डीजल एवं एलपीजी गैस सिलेंडर के नए भाव जारी किये गये हैं, आपके शहर में आज का भाव क्या है देखना चाहते है तो यह आप इस लेख से जानिए.

petrol diesel lpg price

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट

दोस्तों देश में पिछले कई महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार वृद्धि होती जा रही है, ये तो हुई परिवहन की बात, लेकिन ये मंहगाई खाने-पीने की चीजों से लेकर गैस सिलेंडर तक के दामों को बढ़ा रही है. पर अब सरकार ने लोगों को कुछ राहत देने वाली खबर सुनाई है. जी हां सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी की गई है. जोकि भारी गिरावट दर्शा रही है.

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें

भारत के विभिन्न राज्यों के महानगरों, अन्य शहरों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें इस प्रकार हैं –

शहर पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर डीजल की कीमत प्रति लीटर
पोर्टब्लेयर 84.10 रूपये 79.74 रूपये
दिल्ली 96.72 रूपये 89.62 रूपये
मुंबई 111.35 रूपये 97.28 रूपये
चेन्नई 102.63 रूपये 94.24 रूपये
कोलकाता 106.03 रूपये 92.76 रूपये
नोएडा 96.57 रूपये 89.96 रूपये
लखनऊ 96.57 रूपये 89.76 रूपये
जयपुर 108.48 रूपये 93.72 रूपये
तिरुवनंतपुरम 107.71 रूपये 96.52 रूपये
पटना 107.24 रूपये 94.04 रूपये
गुरुग्राम 97.18 रूपये 90.05 रूपये
बेंगलुरू 101.94 रूपये 87.89 रूपये
भुवनेश्वर 103.19 रूपये 94.76 रूपये
चंडीगढ़ 96.20 रूपये 84.26 रूपये
हैदराबाद 109.66 रूपये 97.82 रूपये

 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत

हालही में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कुछ प्रतिशत गिरावट आई है, ख़बरें आ रही है कि कच्चे तेल की कीमतों में 0.43 डॉलर या फिर 0.45 प्रतिशत की गिरावट आई है. जिससे इसकी कीमत फ़िलहाल 95.73 डॉलर प्रति बैरल हो गई है.

क्या हर रोज बदलती है कीमत

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत की समीक्षा की जाती है उसके बाद हमारे देश की सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह करीब 6 बजे पेट्रोल-डीजल एवं अन्य तेल के दाम जारी करती है. दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत की समीक्षा करने के बाद हमारे देश की केंद्र एवं राज्य सरकार अपना कर, ढुलाई की लागत, कमीशन आदि शामिल करके नई कीमत जारी करती है. अतः अलग – अलग शहरों में इनकी कीमतें अलग – अलग होने का कारण यही है कि राज्य सरकारें अपने अनुसार कर, ढुलाई की लागत एवं कमीशन की कीमतें तय करती है, इसलिए यह हर रोज बदलती है.

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव कैसे जानें

आप जिस शहर में हैं उस शहर का पेट्रोल-डीजल का वर्तमान भाव क्या है यह जानना भी अब आपके लिए काफी आसान है. जी हां आप केवल एक एसएमएस के जरिये अपने शहर में रोज का पेट्रोल-डीजल का भाव पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  1. यदि आप इंडियन ऑइल कंपनी के कस्टमर है तो आपको अपने मोबाइल फ़ोन में RSP टाइप करके स्पेस देना है, और अपने पेट्रोल पंप का कोड इंटर करना है. और फिर इसे 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेज देना है.
  2. इसी तरह यदि आप बीपीसीएल कंपनी के कस्टमर है तो आपको यही सब लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस करना होगा.
  3. और यदि आप एचपीसीएल कंपनी के कस्टमर है तो आपको ये सब लिखकर 9222201122 नंबर में एसएमएस करना होगा.
  4. जब आप एसएमएस भेज देंगे तो इसके बाद आपको अपने फ़ोन में एक नोटिफिकेशन मिलेगा. जिसमें आपको वर्तमान पेट्रोल-डीजल का भाव पता चल जायेगा.
होमपेज यहां क्लिक करें

 

अन्य पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *