Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana
: केंद्र सरकार बंद करने जा रही है मुफ्त अनाज योजना!
योजना के तहत
मुफ्त अनाज
की सुविधा शुरू की थी, जो सितंबर के बाद बंद हो सकती है.
कोरोना काल में देश में गरीब परिवारों के लिए योजना शुरू की थी लेकिन अब
महामारी
का प्रभाव कम हो गया है तो
मुफ्त राशन
की योजना को बंद किया जा सकता है
वित्त मंत्रालय
के अंतर्गत आने वाले व्यय विभाग ने सरकार को यह सुझाव दिया है कि इस योजना को सितंबर से आगे नहीं बढ़ाया जाए.
यह योजना देश पर
वित्तीय बोझ
बहुत ज्यादा बढ़ा रही है. यह देश की
वित्तीय सेहत
के लिए भी ठीक नहीं है
पिछले महीने
पेट्रोल-डीजल
पर ड्यूटी कम करने से करीब
1 लाख करोड़ रुपये
का अतिरिक्त
बोझ राजस्व
पर पड़ा है अगर आगे राहत दी गई तो
वित्तीय बोझ
और बढ़ेगा
इस योजना को और
6
महीने और बढ़ाया गया तो फूड सब्सिडी का बिल
80,000 करोड़ रुपये
और बढ़कर करीब
3.7 लाख करोड़ रुपये
तक पहुंच जाएगा
देश का राजकोषीय घाटा वित्त वर्ष
2022-23
में जीडीपी का
6.7 प्रतिशत
रहने का अनुमान है जबकि राज्यों का राजकोषीय घाटा
3.5 प्रतिशत
रह सकता है
ऐसे में
फ्री अनाज
को और
एक्सटेंड
करना घटक साबित हो सकता है.
योजना से जुड़ी सभी जानकारी जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
click here
यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें
Arrow