नीलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना [Nilamber Pitamber Jal Samriddhi Yojana Jharkhand] registration, benefits

नीलांबर – पितांबर जल समृद्धि योजना  2022 (लाभ, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, पात्रता, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख ) Nilamber Pitamber Jal Samriddhi Yojana (Benefits, beneficiaries, application form, registration, eligibility criteria, list, status, official website, portal, documents, helpline number, last date, how to apply)

झारखंड गवर्नमेंट के द्वारा राज्य के निवासियों के लिए नीलांबर – पितांबर योजना को चालू किया गया है। इस योजना का पूरा नाम नीलांबर – पितांबर जल समृद्धि योजना है। योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य के सैकड़ों गांव की पहाड़ियों और पहाड़ियों के आसपास की जमीन पर लूज बोल्डर स्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं।

स्ट्रक्चर की वजह से पानी का बहाव भी धीमें हो जाता है और इसी वजह से जल संचयन में भी काफी सहायता मिलती है। इस योजना के अंतर्गत 4000 से भी अधिक पंचायतों में काम हो रहा है और योजना की वजह से बंजर जमीन में भी हरियाली पैदा हो रही है। आइए इस आर्टिकल में झारखंड nilamber-pitamber जल समृद्धि योजना के बारे में पूरी जानकारी हासिल करते हैं।Nilamber Pitamber Jal Samriddhi Yojana

झारखंड नीलाम्बरपीताम्बर जल समृद्धि योजना 2022 [Nilamber Pitamber Jal Samriddhi Yojana]

योजना का नाम:  

 

नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना 2022

 

 

किसने चालू की:     

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

 

 

साल:

 

2022
उद्देश्य:     

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रोजगार प्रदान करना

 

लाभार्थी:     

झारखंड के किसान भाई

 

 

आधिकारिक  वेबसाइट:

 

www.jharkhand.gov.in
टोल फ्री नंबर:  

N/A

 

 

झारखंड के चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन जी के द्वारा साल 2020 में 4 मई के दिन झारखंड राज्य में इस योजना को चालू किया गया था। योजना के अंतर्गत झारखंड के ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत खेतों के अंदर जो पानी होता है, उसे खेतों में ही रोका जाएगा ताकि अलग-अलग प्रकार से झारखंड में खेती करने वाले किसानों को फायदा हासिल हो सके।

योजना की वजह से तकरीबन 5,00000 करोड़ लीटर जल का संरक्षण झारखंड में बढ़ेगा। यह योजना झारखंड के ग्रामीण इलाके के लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी है। इस योजना की वजह से ग्रामीण इलाके के लोगों को फायदा मिलेगा और उन्हें मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में आसानी होगी।

इस योजना के द्वारा झारखंड के ग्रामीण इलाके के लोगों को उनके संबंधित काम और पंचायतों में रोजगार का मौका दिया जाएगा, साथ ही गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में ही रोका जाएगा।

नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड के किसानों को पानी की समस्या से बचाना और इसका उचित समाधान देना शामिल है। बता दे कि झारखंड गवर्नमेंट नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के अंतर्गत जल संरक्षण की अलग-अलग संरचनाओं का निर्माण करेगी।

और झारखंड राज्य की सालाना जल संरक्षण कैपेसिटी में 5,00000 करोड़ लीटर जल की बढ़ोतरी होगी, साथ में गवर्नमेंट का उद्देश्य है कि वह इस योजना के द्वारा झारखंड के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारे और स्पोर्ट्स के जरिए खिलाड़ियों को नौकरी में आरक्षण भी प्रदान करें।

इस योजना के अंतर्गत मजदूरों को रोजगार देना भी शामिल है साथ ही उन्हें सैलरी भी दी जाएगी।

नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के लाभ/विशेषताएं

  • नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना को झारखंड के मुख्यमंत्री के द्वारा चालू किया गया है।
  • यह योजना साल 2020 में चालू की गई थी।
  • योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट का उद्देश्य झारखंड के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बेरोजगार मजदूरों को रोजगार देना है।
  • झारखंड गवर्नमेंट के द्वारा दूसरे राज्यों से झारखंड में आने वाले 6,00000 प्रवासी मजदूरों के साथ ही कई सारे दूसरे मजदूरों के लिए अगले 5 साल के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लक्ष्य को तय किया है।
  • योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट ने यह भी निर्णय लिया है कि तकरीबन 5 एकड़ खेती करने लायक जमीन की सिंचाई की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत झारखंड के ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को पानी की सर्विस भी उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि वो खेती की सिंचाई आसानी से कर सकें।
  • योजना के अंतर्गत खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रोकने की भी बात कही गई है।
  • झारखंड राज्य में इस योजना की वजह से वार्षिक तौर पर तकरीबन 500000 करोड़ लीटर जल संरक्षण बढ़ेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत पब्लिक प्लेस पर बनाए गए हैंडपंप, कुए इत्यादि के लिए भी कुछ बातें कही गई हैं।
  • हैंडपंप और कुआं का निर्माण करने के लिए मजदूरों की आवश्यकता पड़ेगी और उन्हें इस योजना के अंतर्गत कामों को करने के बदले में सैलरी दी जाएगी।

नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना हेतु तहत पात्रता [Eligibility]

  • योजना में झारखंड के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकेंगे।
  • दूसरे राज्य के मजदूरों को इस योजना में अप्लाई करने का अधिकार नहीं है।
  • झारखंड के ग्रामीण इलाके के लोग ही योजना में अप्लाई कर सकेंगे।
  • योजना में स्पेशल तौर पर मजदूरों को वरीयता दी जाएगी।
  • बेरोजगार मजदूरों को भी योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • योजना का लाभ लेने के लिए सभी दस्तावेज आवेदक के पास मौजूद होने चाहिए।

नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना हेतु दस्तावेज [Documents]

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • श्रमिक या मजदूर कार्ड
  • प्रवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • खेत के कागज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का पता
  • आवेदक का मोबाइल नंबर

नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना आवेदन [Nilamber Pitamber Jal Samriddhi Yojana Registration]

अभी हम आपको इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया के बारे में नहीं बता सकते हैं, क्योंकि अभी गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना में आवेदन करने के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी हमें प्राप्त नहीं हुई है।

जैसे ही हमें झारखंड नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना में आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है, वैसे ही उस जानकारी को हमारे द्वारा इस आर्टिकल में शामिल किया जाएगा, ताकि आप नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना में आवेदन कर सके और इस योजना का फायदा प्राप्त कर सकें। हालांकि आपको इस योजना का फायदा प्राप्त करने से पहले इस बात की जानकारी अवश्य हासिल करनी है कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं अथवा नहीं।

नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना हेल्पलाइन नंबर [ Nilamber Pitamber Jal Samriddhi Yojana Helpline Number ]

हमें अभी इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार के हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही हमें इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार के हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्राप्त होती है, वैसे ही टोल फ्री नंबर को इस आर्टिकल में शामिल किया जाएगा, ताकि आप झारखंड नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर पर कॉल लगा कर के इस योजना के बारे में जानकारी हासिल कर सके या फिर कोई भी पूछताछ कर सकें।

FAQ:

Q: नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना कौन से राज्य में चालू की गई है?

ANS: झारखंड

Q: नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना कब चालू की गई थी?

ANS: साल 2020

Q: नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना को किसने चालू किया?

ANS: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Q: नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के मुख्य लाभार्थी कौन होंगे?

ANS: मजदूर और झारखंड के ग्रामीण इलाके के लोग

Q: नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना का टोल फ्री नंबर क्या है?

ANS: N/A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *