“हील इन इंडिया” [Heal in India] Registration 2022

हील इन इंडिया (लाभ, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, पात्रता, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख ) 2022 Heal in India (Benefits, registration, eligibility criteria, list, beneficiaries, application form, status, official website, portal, documents, helpline number, last date, how to apply)

दोस्तों, भारत सरकार हेल्थकेयर सेक्टर को एक बड़े पैमाने पर सशक्त बनाने की कोशिश कर रही है। हाल ही में हील इन इंडिया का ज़िक्र सामने आ रहा है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने जा रही है। हालांकि अभी हील इन इंडिया की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हील इन इंडिया की घोषणा  करेंगे। तो आइए दोस्तो इस आर्टिकल के माध्यम से आनेवाली योजना हील इन इंडिया के बारे में विस्तार से समझते हैं।Heal in India

हील इन इंडिया 2022 [Heal in India Portal]

योजना का नाम हील इन इंडिया
सेक्टर  हेल्थकेयर
साल  2022
उद्देश्य भारत को हेल्थकेयर सेक्टर में एक ग्लोबल हब बनाना है।
ऑफिशियल वेबसाइट अभी उपलब्ध नहीं

 

हील इन इंडिया क्या है?

हील इन इंडिया भारतीय चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लाई जानेवाली एक दूरदर्शी स्कीम है। भारत सरकार इसे हेल्थकेयर सेक्टर को और अधिक विकसित करने के लिए लाएगी। दोस्तों, अभी हील इन इंडिया की आधिकारिक घोषणा नही हुई है। उम्मीद है भारत सरकार पंद्रह अगस्त को इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेगी। हील इन इंडिया के लिए सरकार दस एयरपोर्ट्स पर स्पेशल डेस्क, इंटरप्रेटर आदि की व्यवस्था करेगी। इन दस एयरपोर्ट्स में दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता आदि को शामिल किया जाएगा।इस स्कीम की सफलता के लिए भारत सरकार पोर्टल और वीजा के आसान नियम भी लागू करेगी। इसके अलावा सरकार उन देशों की पहचान कर रही जहां हर साल भारतीय एक बड़ी तादात में इलाज के लिए जाते हैं।

हील इन इंडिया की विशेषताएं और लाभ

  • हील इन इंडिया का मुख्य उद्देश्य मेडिकल ट्रैवल और पर्यटन को आसान बनाना है।
  • सरकार हील इन इंडिया से संबंधित एक पोर्टल भी लॉन्च करेगी।
  • ये एक बहुभाषी पोर्टल होगा जिससे भारतीय और विदेशी मरीज आसानी से जुड़ पाएंगे।
  • आशा है, इस पोर्टल को पंद्रह अगस्त के बाद लॉन्च किया जाएगा।
  • हील इन इंडिया का ध्येय भारत को हेल्थकेयर सेक्टर में एक ग्लोबल हब बनाना है।

हील इन इंडिया के लाभार्थी

इस योजना का लाभ पभारतीय हेल्थकेयर को मिलेगा। इस योजना की मदद से वेलनेस और हेल्थकेयर में भारत को ग्लोबल जब बनाने की पहल होगी।

हील इन इंडिया के लिए पात्रता [Eligibility]

 इस योजना की पात्रता संबंधित सूचना अभी आनी बाकी है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन आने पर इस इनफॉर्मेशन को आप तक पहुंचाया जाएगा।

 हील इन इंडिया से जुड़े दस्तावेज [Documents]

अभी इस योजना से जुड़े दस्तावेज की कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन मौजूद नहीं है। पंद्रह अगस्त के बाद ज़रूरी जानकारियां प्रकाश में आएंगी।

हील इन इंडिया रजिस्ट्रेशन [Heal in India Registration]

इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए कोई आधिकारिक सूचना अभी सामने नहीं आई है। स्वतंत्रता दिवस के बाद इससे जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी।

हील इन इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट [Heal in India Official Website]

इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट अभी लॉन्च नही हुई है। उम्मीद है, ये वेबसाइट पंद्रह अगस्त के बाद लॉन्च की जाए।

FAQs

Q- हील इन इंडिया के लिए वेबसाइट कौनसी है?

A-अभी उपलब्ध नहीं,उम्मीद है, ये वेबसाइट पंद्रह अगस्त के बाद लॉन्च की जाए।

Q-  हील इन इंडिया की घोषणा कब होगी?

A-पंद्रह अगस्त।

Q- हील इन इंडिया की घोषणा कौन करेगा?

A-प्रधानमंत्री।

Q- हील इन इंडिया किनके लिए है?

A-भारतीय हेल्थकेयर

Q- हील इन इंडिया का उद्देश्य क्या होगा?

A- भारत को हेल्थकेयर सेक्टर में एक ग्लोबल हब बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *