सुकन्या समृद्धि योजना
: बड़ा
बदलाव
! अब तीन बेटियों के लिए जुटा सकते हैं मोटा फंड, चेक करें डिटेल्स
पहले केवल
दो बेटियों
के लिए आप इस स्कीम में
निवेश
कर सकते थे |
अब आप
तीन बेटियों
के लिए भी इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |
पहले, जब खाता
डिफॉल्ट
हो जाता था, तो खाता
एक्टिव
ना होने तक
ब्याज
भी नहीं मिलता था |
अब, भले ही खाता
एक्टिव
नहीं हो, लेकिन फिर भी
अकाउंट
में जमा राशि पर
मैच्योरिटी
तक की लगाई गयी राशि पर
ब्याज
मिलता रहेगा |
पहले अकाउंट होल्डर्स बेटी की उम्र
10 साल
पूरी होने पर ही
अकाउंट
को
ऑपरेट
कर सकते थे।
अब बेटी की उम्र
18 साल
पूरी होने पर ही उसे खाता
मैनेज
करने का अधिकार मिलेगा |
पहले बेटी के
गुजर
जाने या
पता
बदलने पर
खाता
बंद करवाया जा सकता था |
अब अगर बेटी को
जानलेवा बीमारी
हो जाए तो उस समय भी खाता बंद करवाया जा सकता है |
योजना से जुड़ी सभी जानकारी जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
click here
यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें |
Arrow