प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन राष्ट्रीय पेंशन योजना: हर महीने रु3000/- पेंशन देगी मोदी सरकार

योजना के अंतर्गत पेंशन की राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को कुछ प्रीमियम का योगदान देना होगा.

जितना प्रीमियम लाभार्थी द्वारा दिया जायेगा उतना ही केंद्र सरकार द्वारा भी दिया जायेगा. 

कुल प्रीमियम राशि में 50 % लाभार्थी का योगदान होगा और  50 % सरकार का योगदान होगा.

लघु व्यापारी मानधन योजना विशेषताएं

. सरकार छोटे व्यापारियों को उनकी वृद्धावस्था में आर्थिक रूप से संबंधित कोई परेशानी ना हो

Arrow

. 60 साल की उम्र पार कर लेने के बाद पेंशन के रूप में प्रतिमाह 3000 रूपये दिए जायगे . योजना में नोडल एजेंसी के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को चुना है . लाभार्थी एवं सरकार दोनों के द्वारा 50:50 प्रतिशत प्रीमियम जमा किया जायेगा.

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना पात्रता

Arrow

. जिन व्यापारियों का वार्षिक टर्नओवर 1.5 लाख रूपये या उससे कम हैं उन्हें पेंशन प्राप्त होगी. . 18 साल की उम्र से लेकर 40 साल की उम्र होना चाहिए . लाभार्थियों को प्रीमियम की राशि भी जमा करनी होगी.

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना दस्तावेज

. फोटो . आधार कार्ड . जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर . बैंक खाते की पासबुक

पीएम लघु व्यापारी मानधन राष्ट्रीय पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

. सबसे पहले पीएम लघु व्यापारी मानधन राष्ट्रीय पेंशन योजना पोर्टल में जाएँ. . क्लिक हियर अप्लाई पर क्लिक करें.

Arrow

. सेल्फ रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगें तो, मोबाइल नंबर और कैप्चा कॉड डालने का आप्शन आएगा . मोबाइल में ओटीपी नंबर आएगा, जिसे आपको इसमें डालना होगा. . इसके बाद एक फॉर्म खुल जायेगा, जिसमें सारी जानकारी सही-सही भरकर उसे जमा करें.

योजना से जुड़ी सभी जानकारी जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow