Pension KYC Update

अगर आप भी पेंशन के लाभार्थी हैं और लगातार पेंशन राशि प्राप्त करना चाहते हैं तो आज ही अपना Pension eKYC करा लें। अन्यथा आपकी पेंशन भी बंद हो सकती है।

जो लोग इस योजना के पात्र हैं और अभी जीवित हैं उनकी केवाईसी कराके सरकार उन्हीं को पेंशन योजना का लाभ सीधे तौर पर उनके बैंक खातों में पहुंचाएगी। इसलिए सरकार आधार सत्यापन कराकर पेंशन धारियों की जांच कर रही है।

पेंशन अकाउंट के साथ अपना मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें?

. योजना की ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov पर जाएये। . मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु UPDATION OF MOBILE NUMBER IN EXISTING OLD APPLICATIONS लिंक पर क्लिक करें। . अब आपको अपने पेंशन (Oldage, Widow, Divyang) का चयन करना है।

. आपको यहाँ पर अपना खाता संख्या डालना है। . अपना पंजीकरण संख्या सही प्रकार से दर्ज करें। . नया मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिसमे आपको OTP प्राप्त होगा। . फिर Send OTP के बटन पर क्लिक कर दें। . फिर आपको कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक कर दें।

विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन केवाईसी कैसे करे?

. एकीकृत पेंशन पोर्टल पर जाएये। . पेंशन का प्रकार चुनने के बाद आगे बढ़े। . विधवा पेंशन पोर्टल पर आवेदक लॉगिन करें। . पेंशन का चयन करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।

Arrow

. Send OTP बटन पर क्लिक करके अपना ओटीपी इंटर करें। . कैप्चा कोड भरकर Login टैब पर क्लिक करना है। . आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुल जाएगा। . आधार सत्यापन ई केवाईसी का विकल्प दिखाई देगा। . दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना आधार नंबर दर्ज करके आपने आहार सत्यापित कराएं।

ऐसी ही लेटेस्ट योजनाओ की जानकारी के लिए क्लिक करे

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करे

Arrow