मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ समय पहले कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया था. उन्होंने महिला, समाज एवं शिक्षा सशक्तिकरण और महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने जैसे उद्देश्यों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था

लाभार्थी

. इस योजना को और अधिक सफल बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक कन्या के लिए 54,100 रूपये का बजट पेश किया जायेगा. . इस 54,100 की राशि को वार्षिक आधार पर कन्याओं की पढ़ाई और अन्य लाभों के लिए खर्च किया जायेगा

Arrow

. बच्ची के माता – पिता को उसके जन्म से लेकर उसके बायोमेट्रिक आधार कार्ड के सत्यापन तक के बीच प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. . इस योजना के तहत 5000 रूपये की राशि लड़की के माता – पिता को दी जाएगी. . बच्ची के 20 साल की आयु के होने तक सभी राशि उनके माता – पिता को ही दी जाएगी.

आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया से ही किये जायेंगे, जहाँ से आवेदक अपना आवेदन कर सकेंगे. साथ ही आप एक डिजिटल आवेदन फॉर्म में अपनी पहुँच बना सकेंगे.

. इस योजना का लाभ किसी भी धर्म से समबन्ध रखने वाली महिला या बच्ची उठा सकती है. . जिन्होंने प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायरसेकण्ड्री स्कूल की पढाई किसी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल से की हो वे इसके लिए पात्र हैं. . जो बिहार के रहने वाले है, और साथ ही बिहार की सीमा के अंदर किसी सरकारी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हो.

पात्रता

Arrow

. जो आर्थिक रूप से कमजोर तबके से सम्बन्ध रखते हो. वे सभी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं. . परिवार की केवल दो लड़कियां ही उठा सकती हैं. . परिवार का कोई सदस्य बिहार राज्य सरकार के तहत किसी कार्यालय में काम कर रहा है . इसके साथ ही आवेदक का खुद के नाम से एक सक्रिय बैंक अकाउंट भी होना अनिवार्य है, 

. पते का प्रमाण . आवेदक का वोटर आईडी . आवेदक का आधार कार्ड . खाते की जानकारी . स्कूल का प्रमाण पत्र . अंकसूची . फोटो . आवेदक का आर्थिक बैकग्राउंड

दस्तावेज

योजना से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow