मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में योगी सरकार बेटियों के लिए देती है ₹15 हजार

White Frame Corner

योजना के तहत बेटियों को 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराती है।

White Frame Corner

जिले में 5680 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल रहा है।

White Frame Corner

अब दो बच्चों वाले अभिभावक को ही योजना का लाभ दिया जा सकता है।

White Frame Corner

बालिका के जन्म लेने पर दो हजार, टीकाकरण होने पर एक हजार रुपये, कक्षा पांच में दाखिला के लिए दो हजार, छह में दाखिला पर दो हजार, कक्षा नौ में दाखिला पर तीन हजार रुपये मिलते हैं।

White Frame Corner

कक्षा दस पास कर डिप्लोमा करने पर पांच हजार व 12 वीं कक्षा पास कर स्नातक में प्रवेश के लिए पांच हजार रुपये दिए जाते हैं।

White Frame Corner

लाभ उठाने की पात्रता

. आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए . वार्षिक आय 3 लाख रुपये या फिर उससे कम होना चाहिए . परिवार की दो अन्य लड़कियां भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।

Arrow
White Frame Corner

. अनाथ बच्चियों को गोद लिया है तो गोद ली हुई दो लड़कियां इस योजना का लाभ उठा सकती हैं . जुड़वा बेटियां हैं तो उन जुड़वा बेटियों को अलग-अलग लाभ मिलता है। . परिवार की 3 बेटियां इसका लाभ ले सकती हैं।

White Frame Corner

. आधिकारिक वेबसाइट   पर जाना पड़ेगा . नागरिक सेवा पोर्टल आप्शन पर क्लिक करना होगा। . पेज पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

Arrow
White Frame Corner

. सभी जानकारियां भरने के बाद आपको ओटीपी डालकर सत्यापित करना होगा। . रजिस्ट्रेशन के बाद आईडी मिल जाएगी, . MKSY पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। . बेटी से संबंधित सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे

White Frame Corner

योजना से जुड़ी सभी जानकारी जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

White Frame Corner

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow