मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में योगी सरकार बेटियों के लिए देती है ₹15 हजार
योजना के तहत बेटियों को 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराती है।
जिले में 5680 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल रहा है।
अब दो बच्चों वाले अभिभावक को ही योजना का लाभ दिया जा सकता है।
बालिका के जन्म लेने पर दो हजार, टीकाकरण होने पर एक हजार रुपये, कक्षा पांच में दाखिला के लिए दो हजार, छह में दाखिला पर दो हजार, कक्षा नौ में दाखिला पर तीन हजार रुपये मिलते हैं।
कक्षा दस पास कर डिप्लोमा करने पर पांच हजार व 12 वीं कक्षा पास कर स्नातक में प्रवेश के लिए पांच हजार रुपये दिए जाते हैं।
लाभ उठाने की पात्रता
. आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए. वार्षिक आय 3 लाख रुपये या फिर उससे कम होना चाहिए. परिवार की दो अन्य लड़कियां भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
. अनाथ बच्चियों को गोद लिया है तो गोद ली हुई दो लड़कियां इस योजना का लाभ उठा सकती हैं
. जुड़वा बेटियां हैं तो उन जुड़वा बेटियों को अलग-अलग लाभ मिलता है।
. परिवार की 3 बेटियां इसका लाभ ले सकती हैं।
. आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा. नागरिक सेवा पोर्टल आप्शन पर क्लिक करना होगा।. पेज पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका
. सभी जानकारियां भरने के बाद आपको ओटीपी डालकर सत्यापित करना होगा।
. रजिस्ट्रेशन के बाद आईडी मिल जाएगी,
. MKSY पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
. बेटी से संबंधित सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे
योजना से जुड़ी सभी जानकारी जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें