"

"

LIC सरल पेंशन योजना : हर महीने म‍िलेगी 12 हजार रुपये की पेंशन

आप यह योजना में निवेश करके कम समय में पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.

अब आपको 60 साल की उम्र तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा यह योजना में आपको 40 की उम्र में ही पेंशन मिलना शुरू होजाएगी आपको सिर्फ एक बार ही प्रीमियम भरना होगा 

पॉलिसी को लेते समय जितनी रकम से शुरुआत होती है, उतनी रकम जीवनभर मिलती रहती है. पॉलिसी लेने के 6 महीने बाद इसे सरेंडर भी किया जा सकता है

इसमें दो तरह के प्‍लान होते हैं

Arrow

'सिंगल लाइफ पॉलिसी'

पॉलिसी होल्डर के रहते हुए यह पेंशन के रूप में उसे मिलती रहेगी पेंशन होल्डर की मृत्यु होने पर बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी

'ज्‍वाइंट लाइफ पॉलिसी'

इसमें दोनों जीवनसाथी को पेंशन का लाभ मिलता है पेंशन होल्डर की मौत के बाद बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाती है.

आपका कम से कम 1,000 रुपये पेंशन लेना जरूरी होता है यहां अधिकतम की कोई सीमा नहीं होती.

LIC कैलकुलेटर के हिसाब से 42 साल का व्यक्ति यद‍ि 20 लाख की एन्यूटी खरीदता है तो उसे हर महीने 12,388 रुपये पेंशन मिलेगी.

योजना से जुड़ी सभी जानकारी जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow