Govt. Scheme: सावन में लिया LPG सिलेंडर पड़ेगा   सिर्फ 450 रूपये में

महिलाओं को सावन के महीने में लिया गया LPG गैस सिलेंडर पड़ेगा, केवल 450 रूपये में.

इस महीने LPG गैस सिलेंडर का कितना ही मूल्य क्यों न चुकाया हो उन्हें एक गैस सिलेंडर 450 रूपये में पड़ेगा.

बाकि की अंतर राशि सरकार अनुदान के रूप में महिलाओं के खाते में जमा कर देगी.

अंतर राशि जोकि अनुदान के रूप में वापस होगी वह लगभग 600 रूपये के आसपास की होगी.

यह राशि लाभार्थी महिलाओं के खाते में सितंबर के महीने में भुगतान की जाएगी.

यह लाभ मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत दिया जाना है, जोकि सरकार की ओर से रक्षाबंधन का एक तोहफा है.

खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के पास उपलब्ध डेटा के अनुसार प्रदेश में 82 लाख उज्जवला गैस कनेक्शन है.

इस योजना का लाभ उन्हीं को दिया जायेगा, जिन्होंने उज्जवला गैस कनेक्शन लिया हुआ है.

इसके साथ ही महिलाओं के खाते में सरकार ने 250 रूपये रक्षाबंधन के उपहार के रूप में ट्रांसफर कर दिए हैं.

इसी तरह की योजनाओं की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

Arrow