कृषि यंत्र सब्सिडी : किसानों को सब्सिडी पर दिए जा रहे कृषि यंत्र, अभी करें आवेदन

आवश्यक दस्तावेज

. आवेदन करने वाले किसान का परिवार पहचान-पत्र . ट्रैक्टर की वैध आरसी . किसान का पैन कार्ड . किसान का आधार कार्ड . किसान के बैंक खाते का विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी आवेदन करते समय यंत्र के लिए दी जाने वाली धरोहर राशि या बुकिंग राशि . किसान की खेती की जमीन का विवरण, इसके लिए खेत के कागजात . अनुसूचित वर्ग के लिए जाति प्रमाणपत्र लगाना अनिवार्य है।

पात्रता/ शर्तें

. इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक स्थायी रूप से हरियाणा का निवासी होना चाहिए। . किसान के पास कृषि योग्य भूमि होना अनिवार्य है। . खेती की भूमि आवेदन करने वाले किसान के नाम पर या उसकी पत्नी, बच्चों या माता-पिता के नाम पर रजिस्टर्ड होनी चाहिए। . किसान जिस यंत्र के लिए आवेदन कर रहा है उस पर उसने पिछले पांच सालों में सब्सिडी का लाभ नहीं लिया होना चाहिए।

आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। राज्य के जो किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे 9 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

किसानों को आवेदन करते समय दो लाख पचास हजार रुपए से कम मूल्य वाले कृषि यंत्रों के 2500 रुपए तथा ढाई लाख रुपए से अधिक मूल्य वाले कृषि यंत्रों के लिए पांच हजार रुपए की आनलाइन बुकिंग राशि जमा करवानी होगी।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

. आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना पड़ेगा। . सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन के लिंक पर जाना होगा। . नया पेज खुलेगा यहां पर आपको योजना का चयन करना है। . प्रोसेस टू अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है। . डिस्टिक, ब्लॉक, नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर जैसी सभी जानकारियों को सही से भरकर सबमिट कर देना है।

ऐसी ही लेटेस्ट योजनाओ की जानकारी के लिए क्लिक करे

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow