Kalia Yojana 2022:  क्या है कालिया योजना ?

योजना के तहत जो किसान 40 साल से खेती कर रहे हैं उन्हें योजना के माध्यम से 2000-2000 रुपए तक राशि दी जाती है

यह योजना ओडिशा सरकार द्वारा राज्य में कृषि समृद्धि में तेजी लाने और गरीबी को कम करने के लिए शुरू की गई है।

कालिया योजना के लाभ 

Arrow

. छोटे और सीमांत किसानों के परिवार को लगभग 25000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है, . प्रतिवर्ष 10,000 रुपए तक राशि दी जाती है . 2 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाता है और . 6 रुपए में 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा दिया जाता है. . पशुपालन के लिए 12500 रुपए तक अनुदान दिया जाता है.

कालिया योजना के जरूरी दस्तावेज

Arrow

. आय प्रमाण पत्र . बैंक खाता . आवेदक का आधार कार्ड . जमीन के कागजात . मोबाइल नंबर . फोटो . निवास प्रमाण पत्र

कालिया योजना के पात्रता

Arrow

. आपको ओडिशा राज्य के किसान होने चाहिए. . आवेदक का बैंक खाता चालू होना चाहिए। . 1-2 हेक्टेयर से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए. . आवेदक को बीपीएल के रूप में वर्गीकृत किया जाना चाहिए।

योजना की आधिकारी वेबसाइट पर जाकर Kalia Yojana 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जहां आपको इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते 

योजना से जुड़ी सभी जानकारी जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow