यह योजना के तहत एपीएल और बीपीएल राशन कार्डधारी होने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। यह योजना झारखंड सरकार की है।
सरकारी कर्मचारी पता लगाएंगे घर-घर जाकर किनको इसकी जरूरत है उनका आवेदन एकत्र करेंगे और उनकी सूची बनाएंगे
लाभ
. 60 वर्ष से अधिक उम्र के राज्य में रहने वाले सभी बुजुर्गों को लाभ दिया जाएगा
. सरकार बैंक खाते में भेजेगी हर माह की 5 तारीख को 1000 रुपये
. एपीएल और बीपीएल कार्ड है या नहीं है आपसे सरकार यह नहीं पूछेगी यह सबसे बड़ी विशेषता है
. इसका लाभ 18 वर्ष से अधिक उम्र के बेसहारा लोगों और विधवा महिलाओं को भी मिलेगा. पांच वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांग को भी इसका लाभ मिलेगा. HIV/AIDS पीड़ित को भी लाभ देगी
इस योजना में आप पंजीयन करा सकते हैं मतदाता पहचानपत्र के जरिए
दस्तावेज़
. मतदाता पहचान पत्र
. मोबाइल नंबर
. पासपोर्ट साइज का फोटो
योजना से जुडी सभी जानकारी जानने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे