हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना: बेटियों की शादी के लिए सरकार देगी 50 हजार रुपए
इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य में नौकरी करने वाले प्राइवेट मजदूरों को उनकी बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।
यह आर्थिक सहायता कुल ₹50000 की होगी। गवर्नमेंट ₹50000 की आर्थिक सहायताशगुन के तौर पर देगी
हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना के लाभ
. मजदूरों को ₹50000 मिलेंगे।. ₹50000 गवर्नमेंट शगुन के तौर पर मजदूरों को देगी।
. हरियाणा के मजदूरों की बेटियों के लिए फायदेमंद है।
. अपनी बेटियों की शादी करने के लिए प्राप्त होंगे।
. शादी के 3 दिन पहले चेक के द्वारा गवर्नमेंट
. चेक गवर्नमेंट के द्वारा लाभार्थियों के घर तक पहुंचाया जाएगा।
हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना हेतु पात्रता
. मजदूर परिवार की सिर्फ तीन बेटियां ही पात्र होंगी।. बेटी की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
. मजदूर की सालाना आय 100000 या उससे कम होनी चाहिए।
. हरियाणा के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे।
हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना हेतु दस्तावेज
. बैंक अकाउंट पासबुक
. बीपीएल राशन कार्ड
. आय प्रमाण पत्र
. आधार कार्ड. निवास प्रमाण पत्र. दुल्हन एवं दूल्हे का जन्म प्रमाण पत्र. शादी प्रमाण पत्र (शादी का कार्ड). मोबाइल नंबर. पासपोर्ट साइज फोटो
योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
योजना से जुड़ी सभी जानकारी जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें