e shram benefits

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करेगा

. पंजीकृत कामगारों को 2 लाख रूपये तक के दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जाएगी। . यदि दुर्घटना में कामगार की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रूपये मिलेंगे। . यदि दुर्घटना में कामगार आंशिक रूप से विकलांग होता है तो उसे मात्र 1 लाख रूपये दिए जायेंगे। . पंजीकृत कामगारों को एक UAN दिया जाएगा।

फायदे

कर्मचारी ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करता है तो उसे 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा. इसमें सरकार की ओर से एक साल का प्रीमियम दिया जाएगा

पंजीकृत कर्मचारी किसी दुर्घटना का शिकार होता है तो उसकी मृत्यु या पूर्ण रूप से अपंग होने की स्थिति में वह 2 लाख रुपये का हकदार होगा.

जानें- कैसे पंजीकृत करें

Arrow

. ई-श्रम पोर्टल के आधिकारिक eshram.gov पर जाएं. . “ई-श्रम पर पंजीकरण” पर लिंक करें. . सेल्फ रजिस्ट्रेशन register.eshram.gov  पर क्लिक करें. . अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. . कैप्चा दर्ज करें और चुनें कि क्या वे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) या कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) विकल्प के सदस्य हैं और Send OTP पर क्लिक करें. . पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बैंक खाता विवरण आदि दर्ज करें

ऐसी ही लेटेस्ट योजनाओ की जानकारी के लिए क्लिक करे

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow