चिराग योजना 2022
: क्या है हरियाणा सरकार की
चिराग योजना
? जिसके खिलाफ हुए
शिक्षक
और
पेरेंट्स
योजना के तहत हरियाणा के
विद्यार्थियों
को कक्षा
दूसरी
से
12वीं
तक प्राइवेट स्कूलों में दाखिला करवा दिया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार ने उन बच्चों की
शिक्षा
देने का प्रयास किया है जिनके परिवार की वार्षिक आय
₹1,80,000
से कम है।
इस योजना के लागू होने से
सरकारी स्कूल
बंद हो जाएंगे और उनकी नौकरी खतरे में आ जाएगी
इस कारण हरियाणा सरकार कि इस योजना का
विरोध
करते हुए इसे वापस लेने की मांग की जा रही है
मंच का कहना है कि सरकार ने पहले से नियम बनाया है कि सभी बच्चों को
आठवीं
तक
मुफ्त शिक्षा
(Free Education) दी जाएगी लेकिन अब उसी का उल्लंघन हो रहा है.
सरकार की मंशा है कि कम आय वाले बच्चे भी निजी
स्कूलों
में
मुफ्त
में पढ़ाई कर सके।
इस योजना के चलते
सरकारी स्कूल
बंद हो जाएंगे. अगर सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती है तो
शिक्षक
बड़ा
आंदोलन
करेंगे
योजना से जुड़ी सभी जानकारी जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
click here
यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें
Arrow