इस योजना का उद्देश्य है किसानों को फसल उत्पाद बढ़ाने के लिए बढ़ावा देना।
किसानों को सरकार की ओर से 9 से 10 हजार रूपये प्रति एकड़ कृषि इनपुट सब्सिडी दी जाएगी
इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को 30000 रूपये चार किस्तों में देगी। वो कैसे देगी वो हमा आपको बताएंगे।
लाभ
. धान के अंतर की राशि का फायदा पहुंचाया जाएगा।
. आय में बढ़ोतरी प्राप्त हो सकेगी।
. धान की खेती और बेहतर तरीके से कर पाएंगे।
. लाभ केवल छत्तीसगढ़ में मौजूद किसान उठा सकते हैं।
. आवेदन करने वाले व्यक्ति भी किसान होने चाहिए
. किसान छत्तीसगढ़ में रहता हो और धान गन्ना या मक्का की खेती करता हो
. भूमिहीन एवं ग्रामीणों को भी योजना के अंदर लाभार्थी बनाने की तैयारी
पात्रता
. छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
. राज्य के किसानों को लाभ उठाने का मौका नहीं मिलेगा।
. सिर्फ किसानों के लिए ही शुरू किया गया है।
. उन किसानों का चयन किया जाएगा, जो धान, गन्ना और मक्के की खेती करते हैं।
दस्तावेज
.मूल निवासी प्रमाण पत्र.आधार कार्ड.किसान कार्ड.मोबाइल नंबर.राशन कार्ड.पासपोर्ट साइज फोटो
ऑनलाइन आवेदन
. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।. पेज लॉगिन करना होगा. आवेदन करने का कॉल्म पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं
. जानकारी सही तरह से भरनी होगी
. दस्तावेज अटैच करने होगे
. फॉर्म जमा होगा
योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें