बाल आधार कार्ड कैसे बनवाये

सरकार द्वारा 5 साल या उससे कम के बच्चे के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूआईडीएआई ने बाल आधार कार्ड की घोषणा की है।

दस्तावेज

. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र . माता पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी . माता पिता के पते का प्रमाण . बच्चे के माता पिता होने का प्रमाण पत्र . बच्चे की पासपोर्ट साइज की फोटो

पात्रता

. आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए । . बच्चे की उम्र 5 साल या उससे कम होनी चाहिए ।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Arrow

. Unique Identification Authority of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा . Get Aadhaar के ऑप्शन में से आपको “Book An Appointment” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा . अपने राज्य, जिले का चयन करके आधार केंद्र का चयन करना है और अपनी अपॉइंटमेंट बुक करनी है। . मोबाइल नंबर डाल कर और ओटीपी वेरीफ़ाई करके अपॉइंटमेंट की तारीख को बुक करना है। . अपॉइंटमेंट वाले दिन अपने बच्चे को आधार केंद्र लेकर जाना होगा। . बच्चे की उम्र 5 साल हो जाने पर उसके दसों उंगलियों के फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन और फोटोग्राफ आधार केंद्र में जाकर देना होगा।

ऐसी ही लेटेस्ट योजनाओ की जानकारी के लिए क्लिक करे

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow